Published On : Wed, May 21st, 2014

गोंदिया : दो सड़क दुर्घटनाओं ने ली दो की जान

Advertisement


गोंदिया

जिले में घटित दो अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. रामनगर थानांतर्गत आनेवाले स्थानीय मरारटोली मुख्य बस स्टॉप के सामने 20 मई की दोपहर 3 बजे सडक़ पार कर रहे 65 वर्षीय प्रेमलाल रामचंद ठाकरे वाहन की चपेट में आ गए. राहगीरों की मदद से उसे उपचार हेतु केटीएस अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शिकायत के आधार पर रामनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

दूसरी घटना दवनीवाड़ा थानांतर्गत ग्राम निलागोंदी पुलिस के समीप 20 मई की सुबह 8.30 बजे के दौरान घटित हुई. जब पुल के पास गुजरती 55 वर्षीय ग्राम मेंढा निवासी श्रीमती पुष्पा नेपालचंद उदापुरे को बेकाबू ट्रैक्टर क्रमांक एम.एच. 35/ जी. 4471 ट्राली क्रमांक 6591 के चालक बिहारी तेजराम अगासे ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गया. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.

बाईक फिसलन से 3 घायल
नवेगांवबांध थानांतर्गत पांढरवानी नाले के पास रात 8 से 8.30 बजे के दौरान एक तेज रफ़्तार मोटरसाइकल क्रमांक एम.एच. 35/ यु. 7117 का चालक ट्रिपल सीट वाहन लापरवाही के साथ तेजी से चला रहा था. इसी दौरान मोड़ में अनियंत्रित होकर उसका वाहन फिसल गया, जिससे मोटरसाइकल पर बैठे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए तथा आरोपी चालक रंजीत दमाजी कांबड़े घायल हो गया. फिर्यादी सचिन बाबुल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

Representational Pic

Representational Pic