Published On : Sat, Apr 19th, 2014

गडचिरोली: सिविक एक्शन अंतर्गत सामग्री वितरीत

Advertisement


सीआरपीएफ के 113 बटालियन का उपक्रम 

गडचिरोली.

सीआरपीएफ ए-113 बटालियन द्वारा रविवार 13 अप्रैल को सीआरपीएफ कैंप येरकड में सिविक एक्शन प्रोग्राम लिया गया। जिसमें जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में परिसर के 10 गावों के नागरिक शामिल हुए थे। जिसमें जपतलाई, चुड़ियाल, सिन्देसुर, कोवानटोला, तोयागोंदी, टवेटोला, कुसुमटोला, सिताटोला, अर्जुनी, मुंजालगोंदी इन दुर्गम गांवों के ग्रामीणों को जीवनावश्यक सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें कम्बल, पानी का टैंक,मच्छरदानी, एवं छात्रााओं को शालेय सामान स्कूल बैग, डस्टबिन, स्कूल बोर्ड और खेल साहित्य वालीबॉल, क्रिकेट का सामान, स्पोर्ट्स ड्रेस आदि सामग्री बांटी गई। इस अवसर पर 113 बटालियन सीआरपीएफ के कमान्डेट संतोष कुमार, निरीक्षक डी.डी. ब्रह्मा, उप निरीक्षक हरी सिंह, सुनील कुमार, पुलिस मदद केंद्र के प्रभारी डोम, पीएसआय हिरणे तथा सभी गावों के सरपंच तथा ग्रामपंचायत सदस्य शामिल थे।

CRPF