Published On : Mon, Jun 16th, 2014

गडचिरोली : मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Advertisement


नक्सली-सामग्री बरामद, एटापल्ली तालुका के पयडी की घटना

गडचिरोली 

नक्सल-विरोधी अभियान के तहत 14 जून की सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. बाकी नक्सली जंगल के रास्ते फरार हो गए. घटना एटापल्ली तालुका के कसनसूर पुलिस थाने के अंतर्गत पयडी गांव के जंगल में घटी. पुलिस ने घटनास्थल से बड़े पैमाने पर नक्सली-सामग्री बरामद की है.

पयडी परिसर में नक्सलियों का शिविर होने की जानकारी मिलने के बाद गडचिरोली पुलिस के एक दल ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था. इसी दौरान सुबह पुलिस के दिखाई देते ही नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने उसका शव जब्त कर लिया है. घटनास्थल पर मिले खून के धब्बों से पुलिस का अनुमान है कि और भी नक्सली मारे गए होंगे. पुलिस ने घटनास्थल से बड़े पैमाने पर नक्सली सामग्री बरामद की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक रविंद्र कदम व पुलिस अधीक्षक मो. सुवेज हक़ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. परिसर में नक्सली विरोधी अभियान तीव्र किया गया है.

Representational Pic

Representational Pic