गडचिरोली
जिलाप्रमुख सुरेंद्रसिंह चंदेल
शिवसेना कार्यकर्ताओंकी बैठक लेने हेतू आज 11 जुलै रोजी यहाँ आए वरिष्ठ शिवसेना नेता एवंम पूर्व विदर्भ संपर्कप्रमुख डॉ़दीपक सावंत और जिला संपर्कप्रमुख विलास चावरी इनका युवा शक्ती संगठन के जिलाप्रमुख सुरेंद्रसिंह चंदेल और उनके समर्थकोंने जमकर स्वागत किया़. इससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि श्री़चंदेल जल्दही युवा शक्ती संगठन को खोखला बनाकर शिवसेना में जायेंगे़.
आज आरमोरी में शिवसेना कार्यकर्ताओंका सम्मेलन था़ यह सम्मेलन के बाद डॉ़दीपक सावंत एवंम विलास चावरी गडचिरोली पधारे़ यहाँ के इंदिरा गांधी चौक स्थित विश्रामगृह में आगमन होते ही युवा शक्ती संगठन के जिलाप्रमुख सुरेंद्रसिंह चंदेल, जिला परिषद की लोकनिर्माण समिती की सभापती छाया कुंभारे, महिला एवंम बालकल्याण समिती की सभापती निरांजनी चंदेल, जिला परिषद सदस्य अशोक इंदूरकर, वर्षा कौशिक, सुनंदा आतला, गडचिरोली शहरप्रमुख संतोष मारगोनवारसमेत सैकडो कार्यकर्ताओंने उनका हर्षोल्हास के साथ उनका स्वागत किया़. चंदेल ने शिवसेना नेताओंसे मुलाकात भी की़ इस वक्त शिवसेना में पहले से कार्यरत विभिन्न तहसील के प्रमुख और कार्यकर्ताओंने श्री़चंदेल के शिवसेना प्रवेश की चर्चा पर खुशी जताई़.
आज श्री़चंदेल ने नागपूर टुडे को बताया कि, गडचिरोली कें युवा शक्ती संगठन के कुछ कार्यकर्ताओंसे मतभेद होनेसे हमने अब शिवसेना में प्रवेश करने का निर्णय लिया है़ दो-तीन दिन में मुंबई जाकर वरिष्ठ नेताओंसे चर्चा कर हम शिवसेना में अधिकृत प्रवेश करेंगे.