Published On : Mon, Feb 24th, 2014

खामगाव मे स्वाभिमानी किसान संघटन ने सरकार के खिलाफ बजाये डफडे

Advertisement

Protest-1

बुलढाणा के खामगाव शहर मे आज ( २४ फरवरी ) को स्वाभिमानी किसान संघटन ने सरकार के खिलाफ   डफडे बजाऒ आंदोलन किया। इस आंदोलन  का मकसद  यह था की  स्वाभिमानी किसान संघटन के संस्थपक अध्यश सांसद राजू  शेट्टी और प्रदेश के अध्यश रविकांत तुपकर पर जो राजनीती कर जो कारवाही की गई हे उस के किलाफ सरकार का निषेद करणे के लिये आज खामगाव के उप विभागीय अधिकारी के कार्यलय के सामने यह अभिनव आंदोलन छेडा गया।

इस विषय में खामगाव के उप विभागीय अधिकारी को निवेदन सोपं गया जीसमे स्वाभिमानी किसान संघटन के संस्थपक अध्यश सांसद राजू शेट्टी पर जो ३०२ का आरोप और रविकांत  तुपकर पर की गयी तडीपार की कार्यवाही को जल्द  से जल्द  खारीज करे अन्यथा स्वाभिमानी किसान संघटन की और से कडे आंदोलन के कदम उठाये  जाने की बात  स्वाभिमानी किसान संघटन की ओर से की गयी हे। आज के आंदोलन मे जिला अध्यश  कैलाश फाटे ,श्याम अवठले , राजू नाकोडे, गजानन पतोकार , प्रकाश पाटील समेत किसान बडी संख्या मे जुडे थे।

Protest-2