Advertisement
खामगांव.
कोर्ट के आदेश पर मलकापुर के विधायक चैनसुख संचेती समेत तीन लोगों के खिलाफ मलकापुर शहर पुलिस थाने में एट्रॉसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलकापुर के भीमनगर निवासी अनिल शालीग्राम इंगले ने शिकायत की थी की भीमनगर में न.प. के घर में 490 सीट नं. 17 में घरकुल योजना के ठाट घर का निर्माण किया गया था. इस मामले में विधायक संचेती, प्रिया रविंद्र भोगरे और सुनील सुर्यभान भोगरे इन तीनों ने साजिश के तहत न.प. प्रशासन को घर ध्वस्त करने को मजबूर किया. आखिर न्यायालय के आदेश के तहत मलकापुर शहर पुलिस ने अप नं. 1 /14 धारा 3 (1) (8) 3(1) (9) 3 (1) (10) भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है.
चैनसुख संचेती