Published On : Sat, Apr 26th, 2014

खामगांव : लूट के आरोपियों से 97 हजार का माल जप्त

Advertisement


Loot खामगांव 

चाकू दिखाकर लूट के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों से 97 हजार रुपयों का माल जप्त किया गया. इन आरोपियों को न्यायालय में हाजिर करने पर न्यायालय ने आरोपियों को 30 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरगांव काकड़े के सुवर्णा संजय खंडागले अपने भतीजे अर्जुन खंडागले के साथ 28 एसी 588 क्र. के दुपहिया से घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनका पीछा कर उन्हें चाकू दिखाकर सुवर्णा के पास से करीब दो लाख रुपए के गहने लूट लिए. साथ ही साथ अर्जुन की दुपहिया भी छीन ली थी. इस प्रकरण में बुलढाणा पुलिस ने राज शेणफल शिंदे (साखरखेर्डा), विजय सोनू भोसले, राजेंद्र सोनू भोसले (पेनसावंगी), मदन बंडू भोसले (अंढेरा) कृष्णा भंवरलाल पवार (रौंदला) इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 80 हजार रुपए कीमत की दुपहिया तथा 17 हजार 500 रुपए कीमत के गहने कुल मिलाकर 97 हजार 500 रुपए का माल जप्त किया गया.

आरोपियों को न्यायालय में हाजिर किए जाने पर न्यायालय ने आरोपियों को पांच दिन के पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई मडापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार मेश्राम, उपनिरीक्षक रवींद्र जाधव, पो.हे.कॉ. राजेंद्र काले, लक्ष्मण मिरगे, समाधान तायडे, प्रसाद जोशी, सुजीत सोनार, विष्णु गोलांडे, संजय नागवे, इंदरसिंह गारवाल, राठोड ने की.