Published On : Sat, Jun 28th, 2014

खामगांव : लायन्स क्लब के नए पदाधिकारियों का पदग्रहण समारोह संपन्न

Advertisement


खामगांव

Lions Photo
लायन्स क्लब खामगांव के नए पदाधिकारियों का पदग्रहण समारोह स्थानीय अग्रेसन भवन में अध्यक्ष धर्मेश शहा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. प्रमुख अतिथी के रूप में हास्यवली अट कॉम कार कवी किशोर बली, पुर्व प्रांतपाल डॉ. अशोक बावस्कर, विधायक दिलीप कुमार सानंदा, रिजन चेअर पर्सन डॉ. संजय व्होरा, झोन चेअरमन प्रकाश खंडवाल उपस्थित थे.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरज एम. अग्रवाल सचिव संजय उमरकर कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों को पुर्व प्रांतपाल चंद्रकांत सोनटक्के ने शपथ दीलाई.

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दसवी और बारहवीं कक्षा में ज्यादा अंक हासिल करनेवाले छात्रों का स्मृती चिन्ह देकर सत्कार किया गया. गरीब और जरुरतमंदों को सिलाई मशीन और शारीरिक रूप से विकलांगों को तीन चक्केवाली साइकिल तथा स्थानीय मूक-बधिर छात्रों को श्रवण यंत्र वितरित किए गए.

अध्यक्ष अग्रवाल ने अपने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा की इस वर्ष नौ आंखों की ओपीडी शुरू की जाएगी. साथ ही छात्र और लोगों की मदत से पौधे लगाने का कार्यक्रम लिया जाएगा. अशोक सपकाल को ”बेस्ट ऑफ द-ईयर” पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया और अतिथियों का पौधे देकर अनोखे रूप से स्वागत किया गया. मान्यवरों ने अपने मनोगत व्यक्त किए और नए पदाधिकारियों को शुभेच्छा दी. इस समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्ती विभिन्न सामाजिक संघटना के पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement