Advertisement
खामगांव
दुपहिया सवार को चाकू की नोक पर लूटने की घटना अंबोड़ा बाग के पास घटी.
मिली जानकारी के मुताबिक़ नांदुरा खुर्द के मालीपुरा निवासी पंकज लहुड़कर (22) जो की मछली बिक्री का व्यव्साय करते हैं अपनी दुपहिया पर सवार होकर नांदुरा से खामगांव की ओर जा रहे थे. अंबोड़ा बाग के पास वह पेशाब करने के लिए रुके जब मोटरसाइकल सवार दो लोगों ने उनकी गर्दन पर चाक़ू रख कर उनके जेब से 3 हज़ार रूपए जबरन निकाल लिए.
Representational Pic
Advertisement