Advertisement
खामगांव
खेत से घर लौट रहे एक किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खामगांव तहसील के प्रिंप्रीदेशमुख निवासी 58 वर्षीय किसान बलिराम संपत मनस्कार 30 जून को शाम को जब खेत से घर लौट रहे थे, तभी नारायण काले के खेत में खड़े बिजली के खंभे से प्रवाहित करंट उन्हें लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई. खामगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Representational Pic