Published On : Sat, Apr 26th, 2014

खामगांव : पुलिस पाटिल समेत दो को कारावास

Advertisement


खामगांव

अटाली परिसर में दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गुटखा पैकेट्स की चोरी प्रकरण में गांव के पुलिस पाटील के साथ दो लोगों को कारावास की सजा सुनाई गई. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन से तीन लोगों ने गुटखा की थी. इस चोरी में पुलिस पाटिल समेत तीन लोग शामिल थे. प्रकरण में पुलिस ने विविध धारा के तहत मामला दर्ज किया था.

ज्ञातव्य है कि गत 23 अप्रैल को रात में खामगांव-मेहकर रोड के अटाली परिसर के आशीर्वाद ढाबे के सामने टाटा 407 व बोलेरो की टक्कर हुई थी. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में गुटखे का माल था.

पुलिस के पहुंचने के पहले ही जमा हुए लोगों ने बोलेरो से गुटखा गायब कर दिया था. पुलिस को इस बारे में जानकारी मिलते ही अटाली के तीन लोगों के घर से दुर्घटनाग्रस्त वाहन से चुराया गया गुटखा जप्त किया गया. इस दौरान गांव के पुलिस पाटिल के घर में भी गुटखा पाया गया.

इस पर अन्न सुरक्षा अधिकारी मारोती रायडू ने पुलिस पाटील शकील देशमुख, अनिकेत वसतकार व सुर्यकांत सालवे के विरुद्ध धारा 328 , 273 ,188 के साथ धारा 79 (1) (191) के तहत ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया.

इसमें से शकील देशमुख व अनिकेत वसतकार को गिरफ्तार किया गया तथा सूर्यकांत सालवे फरार है. इस प्रकरण में दो लोगों को न्यायालय में पेश किए जाने पर न्यायालय ने उन्हें कारवास की सजा सुनाई.

Representational Pic

Representational Pic