पुलिस जांच में खुलासा, गुस्सा बना बेटे की मौत का कारण
खामगांव
शराबी पिता ने अपने बेटे की हत्या गला घोंटकर नहीं की थी, बल्कि गुस्से में जमीन पर पटकने से उसकी मौत हुई थी. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है.
खाने के लिए कहने पर आया था गुस्सा
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेगांव तहसील के ग्राम गव्हाण निवासी संतोष सिरसाट ने अपने 9 साल के बेटे बुद्धभूषण की 28 जून की रात हत्या कर लाश को खेत में दफना दिया था. 29 जून की दोपहर को यह बात उजागर हुई थी. पूछताछ में संतोष ने पुलिस को बताया था कि बुद्धभूषण के लगातार खाना खाने के लिए कहने से गुस्सा होकर उसने बेटे को जमीन पर पटक दिया था. इससे उसके सिर और पेट में जबरदस्त चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
शेगांव के सईबाई अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया है. पुलिस को अब तक इसकी रिपोर्ट नहीं मिली है. इस बीच, अदालत ने संतोष को 4 जुलाई तक पुलिस की हिरासत में भेजा है.
Representational Pic