Advertisement
खामगांव
स्थानीय आदर्श नगर के 64 वर्षीय वृद्ध की कार को चिखली तालुका के पेठ फाटे के पास रोककर लूटने की कोशिश की गई. यह घटना कल शाम साढ़े 5 बजे के आसपास घटी. कार की तोड़फोड़ भी की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्शनगर के वसंत पंढरी मालवंदे अपनी बहन से मिलने के लिए चिखली गए थे. शाम को स्विफ्ट कार क्रमांक एमएच 04 एफआर 6670 से वे वापस लौट रहे थे. घाटपुरी निवासी विष्णु मानवतकर कार चला रहे थे. तभी अमडापुर फाटे के समीप 6-7 मोटरसाइकिल सवारों ने कार को रोका और कार की तोड़फोड़ कर दी. कार में सिर्फ वृद्ध वसंत और चालक के अलावा और कुछ नहीं था. बाद में कट मारने का आरोप लगाते हुए मोटरसाइकिल सवार निकल गए. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.