Published On : Mon, Jul 14th, 2014

कोराडी : रूपेश लजगरी अपने 40 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल

Advertisement


कोराडी

40 members of BJP
विधायक चंद्रशेखर बावनकुले की कार्यशैली से प्रभावित होकर कोराडी-पांजरा के रुपेश लजगरी ने अपने 40 साथियों के साथ भाजपा में प्रवेश किया. लजगरी इसके पूर्व काँग्रेस के लिए काम करते थे. विधायक बावनकुले के घर हुए इस कार्यक्रम में महादुला नगरपंचायत के नेता राम तोड़वाल, मिलिंद जीवतोड़े, संदीप दीवाने, पूर्व सरपंच विट्टल निमोने, कोराडी भाजपा अध्यक्ष दिलीप सखरकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

इस समय रूपेश लजगरी के साथ रोशन जाधव, नीरज दवणे, वीरेन्द्र पणिकर, हरीश उइके,आकाश साहू, जोशी, अनिल सोनटक्के, प्रवीण सतपुते, आलोक झा , सुनील सम्रित रोशन प्रधान गज्जू प्रधान, निखिल ढोते, अमय पगारे, विलास पटले , विक्की, रोहन, सुनील नेवारे, सुधीर भोयर, धनज्जय , सोनवणे, विक्की चौधरी, मनोज जाधव, बलदेव, आशीष प्रवीण प्रकाश, प्रशांत निम्वालकर, मनीष,संजय दुधबारिया,रितेश पटले और हेमंत उइके आदि ने भाजपा में प्रवेश किया. इस समय रूपेश लजगरी ने आमदार चंशेखर बावनकुले की तारीफ करते हुए कहा की उन्होंने पांजरा का चौतरफा विकास किया है इतना ही नहीं बेरोजगार युवको के लिए भी उनके प्रयास जारी है इस समय संदीप दीवाने, मिलिंद जीवतोड़े, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम का संचलान पूर्व सरपंच विठल निमोने ने किया. इस समय आमदार चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा-शिवसेना की सरकार आती हे तो पांजरा के विकास हेतु स्वतन्त्र ग्रामपंचायत की स्थापना करेंगे तथा अंडरग्राउंड नाली बनाने के लिए 20 लाख रुपये तक की निधि खर्च करने की योजना है

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement