Published On : Wed, Sep 3rd, 2014

कोराडी : एक दिन में 550 लोगों ने बैंक खाता खोला

Bank of badauda
कोराडी (नागपुर)

सामाजिक कार्यकर्ता अरुण उजवणे, नगरसेवक राजेश मछले और वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जायसवाल के प्रयासों से महादुला में सोनेकर कॉलेज के निकट स्थित श्रीमती ज्योतिताई उजवणे के जनसंपर्क कार्यालय में कल आयोजित ‘जन-धन बीमा योजना’ कैंप में सुबह से शाम तक कुल 550 खाते खोले गए.

सारे खाते बैंक ऑफ़ बड़ौदा की महादुला शाखा में खोले गए. बैंक की ओर से शाखा व्यवस्थापक दया सागर पटेल और श्रीमती शिल्पा चंद्रिकापुरे उपस्थित थे. इस अवसर पर अरुण उजवणे ने कहा कि इस योजना से गरीबी दूर होगी. विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, नगराध्यक्ष कांचन कुथे, उपाध्यक्ष राजेश रंगारी, समूह नेता रामबाबू तोड़वाल, भाऊराव गोमासे, उषा मडामे, विलास तभाने, चंदू टेकाम, शब्बीर शेख, शांताबाई सोनवाने, सरस्वती लांडगे और धनंजय भालेराव ने खाता खोलने वालों को शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above