कोंढाली
यहां के वर्धा बायपास पर कल रात दोस्तों में हुइ छोटी सी बात को लेकर बहस हुई. एक युवक ने ग़ुस्से में अपने ही दोस्त के पेट में चाकू मार दिया. नितेश प्रभाकर येडमे (18) रहवासी सायरखोड़ जख्मी का नाम है. उसका इलाज नागपूर मेडिकल अस्पताल में शुरू है. उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. जख्मी युवक और आरोपी नीलेश रमेश वंजारी (20) सायरखोड़ बस्ती में ही रहते है. आरोपी को थानेदार सुरेश भोयर ने गिरफ्तार किया और उसके विरुद्ध भादवि की धारा 307 के अनुसार गुनाह दर्ज किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश येडमे व नीलेश वंजारी दोनों एक दूसरे के साथ मजाक कर रहे थे. ऐसा मजाक नीलेश वंजारी को अच्छा नही लगा. 16 अगस्त शनिवार की रात दोनों वर्धा रोड की टपरी पर मिले. तभी नितेश येडमे ने नीलेश को चिढ़ाया. तू यही रुक मै आता हु कहके नीलेश घर से चाकू लेकर आया. टपरी के बाजु में बुलाकर नितेश के पेट में चाकू से तीन वार किये. इसके बाद नीलेश खेत में भाग गया. नितेश को जख्मी देख टपरी पर खड़े लोग उसे अस्पताल लेकर गये. फिर्यादि सूरज रमेश राउत ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. थानेदार सुरेश भोयर, सहकर्मी विकास गव्हाल और सिपाई घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपी को खेत से पकड़के के बाद आरोपी ने पहले सलाख मारने की बात की पर पुलिस ने सक्ति दिखाई जिसके बाद उसने गुनाह कबूल कर लिया और चाकू पुलिस के हवाले किया. आगे की जांच कोंढाली पुलिस कर रही है.
Representational Pic
murder-2