Published On : Thu, Sep 4th, 2014

कोंढाली : एस.आर.पी. कैंप के जवान ने की आत्महत्या

Advertisement


कोंढाली (नागपुर)

यहां से 9 कि.मी. दुरी पर जाम माध्यम प्रकल्प के पेयजल पंप हाउस के समीप एक एस.आर.पी. जवान ने किट नाशक दवाई का सेवन कर आत्महत्या कर ली.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर के हिंगणा स्थित एस.आर.पी. ग्रुप क्र. 4. निवासी रविंद्र हरिभाऊ हादवे (37) का कोंढाली-काटोल मार्ग के जाम मध्यम प्रकल्प के पेयजल पंप हाऊस के समीप शव मिला. इस घटना की जानकारी कोंढाली पुलिस स्टेशन को मिलते ही यहां के थानेदार प्रदीप लांबट के आदेश पर पी.एस.आय. पलसराम ठाकरे तथा हवलदार मस्के घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना स्थल का पंचनामा किया. मृतक 15 दिनों से छुट्टी पर था. 15 दिनों की छुट्टी समाप्त होने के बाद वह अपने कर्त्तव्य पर नहीं लौटा था. मृतक जहां मृत अवस्था में पड़ा था वहां उसके पास मोनोक्रौन नामक किट नाशक दवाई तथा ग्लास पड़ा था. साथ ही लाल रंग की एम.एच. 40 टी. 7469 हिरोहोंडा पैशन प्रो दुपहिया भी खड़ी थी. मृतक की मौत विषारी दवाई से हुई है ऐसी जानकारी कोंढाली पुलिस ने दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर भेजा गया. आगे की जांच थानेदार प्रदीप लांबट के मार्गदर्शन में जांच जारी है.

Representational Pic

Representational Pic