Published On : Wed, Aug 6th, 2014

कोंढाली : आगग्रस्त परिवार को मनोज खलतकर ने की आर्थिक मदत


कोंढाली गैस विस्पोट में घर जलकर खाक

कोंढाली

fire Kondhali 2
यहां के शनीचरा पेठ निवासी महेश गोविंदराव कोकडे (40) का घर आग में जलकर खाक होने की घटना घटी थी. इसमें घटना में घर का सारा सामान तथा घर जलकर खाक होने से कोकडे परिवार संकट में आया है. मुंबई से सिनेमा निर्माता व अभिनेता मनोज खलतकर काटोल में 4 अगस्त को शाम को पहुंचते ही खलतकर को यह भीषण घटना पता चली. खलतकर तुरंत आगग्रस्त परिवार को कोंढाली जाकर मिले. उन्होंने आगग्रस्त परिवार को दिलासा देकर 10 हजार की आर्थिक मदत की.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

fire kondhali
इस दौरान ग्रा.पं. सदस्य यादव बगड़ते ने रात को ग्रस्त परिवार की सुरक्षित जगह रहने की व्यवस्था की. आग में बच्चों के कपडे किताबे सभी जल जाने से उन्हें लखोटिया भुतडा विद्यालय स्कूल के प्राचार्य नंदा तातोड़े, पतसंस्था अध्यक्ष प्रा दामोदर कुहिटे, सचिव संजय आगरकर सहकार्य करेंगे. विविध योजनाओं से सायकल वितरण होने से आगग्रस्त परिवार के विद्यार्थियों को सरकार की सायकल योजना का लाभ मिले इसके लिए दुर्गा प्रसाद पांडे जि.प. सदस्य रामदास मरकाम ने सहकार्य करने का आश्वासन दिया.

Advertisement
Advertisement