Advertisement
कामठी
श्री जगदंबा लोकसेवा प्रतिष्ठान कोराडी क़ी ओर से आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को स्कूल में उपयोग में आने वाली सामग्री बाँटी गई. श्री जगदंबा लोकसेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विधायक चंद्रशेखर बावनकुले व श्री जगदंबा लोकसेवा प्रतिष्ठान महिला आघाड़ी की ज्योतिबाई बावनकुले के हांथो विद्यामंदिर हाईस्कुल, सेवानंद, तेजस्विनी, प्रगतिक हाईस्कूल के ज़रूरतमंद विद्यार्थीयों को क़िताबें, कोपीयां, स्कूल बैग, वाटर बोतल कम्पाक्स बॉक्स ईत्यादी चीजेँ बांटी गई.
File pic
Advertisement