Published On : Sat, Aug 2nd, 2014

कामठी : अन्न सुरक्षा योजना का पुनर्सर्वेक्षण करने का वि. बावनकुले का तालुका प्रशासन को निर्देश

Advertisement


कामठी

Bawankule
अन्न सुरक्षा योजना के अधिकारियो कि लापरवाही से अन्न सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने के वजह से हजारो गांववासि परेशान है. समाज के आखरी घटक तक इस योजना का लाभ पहुंचे इसलिए अन्न सुरक्षा योजना लाभार्थियों का पुनर्सर्वेक्षण किए जाने का निर्देश वि. चंद्रशेखर बावनकुले ने कामठी के तहसीलदार विद्यासागर चव्हान को दिये.

वि. चंद्रशेखर बावनकुले हाल ही में कामठी तालुका के वडोदा पं.स. गट के वडोदा, उमरी, एकर्डी, सेलु, निंबा, परसाद, केम, आडका, टेमसना, कुसुम्बी, पांढरकवडा, परसोड़ी, खेड़ी, तरोड़ी (बु.) पांढुर्णा, बिडगांव इन गांव में दौरा करके गावसंपर्क अभियान अंतर्गत गांववासियों की समस्या सुनी. वि.बावनकुले का गावसंपर्क अभियान के दौरे मे जि.प. सदस्य विनोद पाटिल, पं.स. सभापति संगीता तांबे, उपसभापति विमल साबले,पं.स. सदस्य अनिता चिकटे साथ ही पुर्व जि प सदस्य अनिल निधान, पुर्व पं.स. सभापति रामकृष्ण वंजरी, उमेश महल्ले, संजय खराबे, भैया टाले, रमेश चांभारे, बंडू ठाकरे, शशिकांत गजभिये, नाना आकरे, कैलास घोड़मारे, बंडू लेंडे, विशाल चामट, निकेश कातुरे उपस्थित थे.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रत्येक गांव के नागरिको ने उनकी स्वस्त अनाज दुकानो से अनियमित और अपूर्ण अनाज मिल रहा और रॉकेल न मिलने की लिखित शिकायत की है. गांववासियों ने अन्न सुरक्षा योजना का लाभ सर्वसामन्य लोगों को न मिलके पैसे वालों को मिलने का आरोप लगाया है. इस दौरान उपस्थित सरपंचो ने अन्न सुरक्षा योजना लाभार्थियों की सूची सस्ता अनाज दुकनदारो ने अपने मर्जी से की. इसके लिए पैसे भी दिये. सरपंच, ग्राम सभा को विश्वास में न लेते हुये लाभार्थियों की सूची तैयार की. तालुका प्रशासन ने भी कोई भी छानबीन किये बगैर लाभार्थियों की सूची मंजूर की ऐसा वि.बावनकुले ने बताया. वि. बावनकुले ने तहसील प्रशासन के विरुद्ध जनहित याचिका दायर करने की मांग की है.

संपर्क दौरे की सफलता के लिए सरपंच मंदा सुब्बा, उपसरपंच संतोष शेंद्रे, सरपंच रीता हरिनखेड़े, उपसरपंच बंडु ठाकरे, सरपंच बेबिनंदा मेश्राम, उपसरपंच होमेश्वर गेडेकर, सरपंच राजू थोटे , उपसरपंच संगीता शेंडे, सरपंच सुनंदा लांजेवार, उपसरपंच गेंदलाल सेलोकर, सरपंच विनोद शेंडे, उपसरपंच आशीष भगत, सरपंच अमोल खोडके, सरपंच चांभोरे ने सहकार्य किया.

Advertisement
Advertisement