Published On : Sat, Jun 28th, 2014

काटोल : शैक्षणिक योजनाओं पर हो अमल – शिक्षाणाधिकारी ओमप्रकाश गढ़े

Advertisement


काटोल

DSC00006
नए सत्र में सरकार की नई योजनाएं उसको अमल में लाने के जरुरत है. सरकारी शिक्षा नियमों का कडाई से पालन करने कि बात माध्यमिक शिक्षाणाधिकारी ओमप्रकाश गढ़े ने कही. स्थानीय बनारशीदास खुईया हाइस्कूल में आयोजित तालुका के माध्यामिक स्कूलों की साभा में ओमप्रकाश गढ़े बोल रहे थे. उपाययोजनाधिकारी सुभाष मोझकर, मनोहर बारस्कर, बीईओ विनोद बाम्हण बी आर घवे मुख्याध्यापिका प्रमिला मालोदे, तालुका के विविध स्कूलों के मुख्याधापक उपस्थित थे.

सभा में शैक्षणिक संस्थाओं में शैक्षणिक योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थीयों तक पहचाने, शिष्यवृत्ति योजनाओं को अमल में लाने और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गई.