Published On : Tue, Jul 15th, 2014

काटोल : खेलों को बढ़ावा देने मिनी ओलंपिक क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन

Advertisement


महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन राज्य भर में कराएगा 32 खेल स्पर्धाएं


चार करोड़ से अधिक खर्च होगा, नागपुर में होंगी तीन खेल-स्पर्धाएं


तालुका सवांददाता / सुधीर बुटे

काटोल

राज्य में खेलों को बढ़ावा देने, नये खिलाड़ी तैयार करने और खिलाड़ियों को खेलों के ज्यादा से ज्यादा मौके उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य में मिनी ओलंपिक क्रीड़ा स्पर्धा 2014 का आयोजन किया गया है. महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली इन स्पर्धाओं के लिए आदेश जारी हो चुका है. इस आयोजन पर 4 करोड़ 6 लाख के खर्च का अनुमान है, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है.

अनेक समितियों का गठन
आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. इसमें उच्च स्तर स्पर्धा आयोजन समिति, मुख्य स्पर्धा आयोजन समिति, प्रत्येक विभागीय स्तर पर आयोजन समितियों का गठन किया गया है. स्पर्धाओं में कुल 32 खेलों का समावेश है. राज्य में कुल 7 विभागों में से नागपुर विभाग में बास्केटबॉल, हैंडबॉल व फेंसिंग स्पर्धाओं का आयोजन होगा. सर्वाधिक 10 खेलों की स्पर्धाएं पुणे विभाग में होंगी. उसके बाद कोल्हापुर विभाग में 8 स्पर्धाएं होंगी. मुंबई और अमरावती में 6-6 स्पर्धाएं होंगी. औरंगाबाद में 4 और नासिक में 5 खेलों की स्पर्धाएं होंगी.

पुरस्कारों पर सर्वाधिक खर्च
मिनी ओलंपिक का उद्घाटन समारोह पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में होगा. स्पर्धा का सर्वाधिक खर्च खिलाड़ी मंडलों को प्रमाणपत्र, ट्राफी, पुरस्कार और सम्मानचिन्ह देने पर किया जाएगा. उद्घाटन और समापन समारोह पर पचास-पचास लाख रुपया खर्च किया जाएगा.

Representational pic

Representational pic