Published On : Sat, May 13th, 2017

उर्दू के 107वें वर्ग का हुआ समापन

Advertisement


नागपुर
: विदर्भ साहित्य संघ में 38 वर्षो से जारी निःशुल्क उर्दू कोचिंग क्लासेस के 107वें वर्ग का समापन समारोह विदर्भ साहित्य संघ के प्रांगण में उर्दू शिक्षक मोहम्मद कमर हयात की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विदर्भ के जाने माने वेब -सॉलूशन प्रोवाइडर शिरीष नायक मौजूद थे. इस दौरान यहां उपस्थित विद्यार्थी जिनकी उम्र 20 वर्ष से 75 वर्ष की थी, उन्होंने भी अपने अनुभवों को इस दौरान साझा किया. विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने 3 माह के अल्प समय में उर्दू भाषा का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया. इस दौरान कुंदा मुले, रंजीत कौर उप्पल व नीलम कवाले, श्याम जैन, संजय चोरडिया व अन्य समारोह में मौजूद थे.


समरोह संचालन वरदानंद शेट्टी ने किया और आभार विद्याधर कुलकर्णी ने माना. मो. हयात ने अगली बैच के लिए विद्यार्थियों को संपर्क करने की अपील की है. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9890326223 पर संपर्क किया जा सकता है. विद्यार्थियों ने मो. कमर को आसान तरीके से उर्दू सिखाने के लिए धन्यवाद दिया.