Published On : Thu, Jul 17th, 2014

उमरखेड़ : सैकड़ों किसान पहुंचे तहसील आॅफिस, मुआवजा की मांग की

Advertisement


प्राकृतिक आपदा प्रभावित किसानों का कर्मचारियों पर भेदभाव का आरोप


उमरखेड़

तालुका के टाकली (राजापुर) के सैकड़ों किसानों ने आज तहसीलदार सचिन शेजाल से भेंट की और खेत में प्राकृतिक आपदा के सर्वेक्षण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए दोबारा सर्वेक्षण कराने और मुआवजा देने की मांग की.

किसान लिखित ज्ञापन से साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और ओलावृष्टि से प्रभावित होने के बावजूद सर्वेक्षण के दौरान भेदभाव बरतने का आरोप पटवारी, मंडलाधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारियों पर लगाते हुए दोबारा सर्वेक्षण की मांग की. सरकारी लाभ से वंचित किसानों की संख्या सैकड़ों में है और उन्हें इसी भेदभाव के चलते कोई मुआवजा नहीं मिला है.

इतना ही नहीं, सरकारी कर्मचारियों ने जिनका एक हेक्टेयर का नुकसान हुआ है उनका कम नुकसान दिखाया और ऐसी व्यवस्था की कि कुछ खास लोगों को ही अधिक लाभ मिल सके. किसानों ने संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग भी की.

File Pic

File Pic