उमरखेड़ (यवतमाल)
मुलावा के मिलिंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना पथक द्वारा आयोजित उद्बोधन वर्ग का उद्घाटन हाल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रा. प्रदीप इंगोले ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास और उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने का काम कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीतिशास्त्र विभाग प्रमुख प्रा. ज्योति कालबांडे ने की, जबकि मार्गदर्शक के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय समन्वयक तथा रासेयो अधिकारी प्रा. अनिल कालबांडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाषण रासेयो अधिकारी प्रा. अनिल कालबांडे ने किया. संचालन रेश्मा शेख ने किया और आभार आकाश धुले ने माना.
Published On :
Sat, Aug 30th, 2014
By Nagpur Today
उमरखेड़ (यवतमाल) : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में जुटी राष्ट्रीय सेवा योजना
Advertisement