Published On : Fri, Sep 5th, 2014

उमरखेड़ : बच्चों ने किया काम और शिक्षकों ने आराम

Teachers Day in umrakhed
उमरखेड़.

एम. डब्ल्यू. इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज शिक्षक दिन पर शिक्षकों ने आराम किया और विद्यार्थियों ने ही शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया. इस मौके पर शिक्षक दिन समारोह आयोजन भी किया गया, जिसकी अध्यक्षता किसन वानखेड़े ने की. उन्होंने शिक्षक दिन का महत्व समझाया और शिक्षा की जरूरत पर मार्गदर्शन किया. प्रमुख अतिथि के रूप में आदित्य इंगले, मुख्याध्यापिका भाग्यश्री इंगले, प्रियंका वानखेड़े, ज्योत्स्ना वाघाडे, चंदा इटकरे, उमा आखरे, सीमा वान्नरे, शुभांगी दवणे, जया वानखेड़े उपस्थित थे.

शिक्षक दिन पर फिजा खान, सृष्टि हुंबे, साक्षी ब्राम्हणकर, भक्ति राउत, यश मुनेश्वर, शिवराज पकीणे, संदेश हुंबे, वेदांत हुंबे, नीहारिका दहेकर ने शिक्षकों की भूमिका निभाई.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above