Published On : Sat, Jul 19th, 2014

उमरखेड़ : नप कर्मियों की हड़ताल से उमरखेड़ में फैली गंदगी

Advertisement


उमरखेड़

nagarpalika karmchari samp
उमरखेड़ नगर परिषद के सभी डेढ़ सौ कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे शहर में गंदगी फैल गई है. जगह-जगह कचरे के ढीग लग गए हैं. कामकाज ठप पड़े हैं. कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय के सामने 15 जुलाई से शामियाना तानकर बैठे हैं.

कर्मचारियों की हड़ताल से गंदगी तो फैली ही है, पानी की समस्या भी पैदा हो गई है. पानी के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. शहर में बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है.

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कर्मचारी जिन मांगों को लेकर अनशन पर हंैं उनमें नगरपालिका/नगरपंचायतों के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वेतन सरकारी कर्मचारियों की तरह देने, राज्य की सभी नगरपालिका/नगर पंचायतों में 27.3.2000 के पहले से कार्यरत सभी रोजंदारी और ठेका, अनियमित और अस्थायी मानधन पर नियुक्त कर्मचारियों को बिना शर्त स्थायी करने, साथ ही 10.3.93 से पहले के स्थायी रोजंदारी कर्मचारियों को अनुकंपाधारकों और अन्य सरकारी सेवा का लाभ देने, नगरपालिका के अनुकंपाधारक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए स्थायी-अस्थायी पदों की शर्त के बगैर तत्काल नियुक्ति करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. कर्मचारी कुल 19 मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement