उमरखेड़

स्थानीय साकले विद्यालय की छात्रा आकांक्षा अनिल कालबांडे ने दसवीं की परीक्षा 92.20 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तीर्ण की है. पत्रकार अनिल कालबांडे की सुपुत्री आकांक्षा को कई विषयों में प्रावीण्यता भी मिली है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. दैनिक वृत्तपत्र वार्ताहर संघ ने आकांक्षा अभिनंदन किया है.
Advertisement







