Published On : Tue, Aug 12th, 2014

उमरखेड़ : कृषि कर्मचारी भी बेमुद्दत हड़ताल पर

Advertisement


नायब तहसीलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा

उमरखेड़

Umarkhed Tahsildaar
कृषि विभाग के तकनीकी संवर्ग के अधिकारी-कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 11 अगस्त से बेमुद्दत हड़ताल पर हैं. स्थानीय तालुका कृषि कार्यालय के सभी अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक और कृषि सहायकों ने आज 12 अगस्त को तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार राजेश चव्हाण को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में जो मांगें की गई हैं उनमें कृषि विभाग के तकनीकी संवर्ग की वेतनश्रेणी और स्तर-वृद्धि के संबंध में मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2004 में लिए गए फैसलों का क्रियान्वयन करने, कृषि विभाग की कुछ योजनाओं को जिला परिषद को हस्तांतरित करने के 1 जुलाई 2001 को किए गए निर्णय को रद्द करने, कृषि सेवकों की तीन सालों की सेवा को योग्यता माने जाने सहित कुल 13 मांगें शामिल हैं.

तालुका कृषि अधिकारी अरविंद जाधव ने बताया कि हड़ताली कर्मचारी 14 अगस्त को तहसील कार्यालय के सामने धरना देंगे. ज्ञापन देते समय जाधव के अलावा ए. जी. भालेराव, बी. एम. मस्के, यू. के. जानकर, एस. एस. देशपांडे, बी. एम. मेंडके, आर. यू. वाघमारे, आर. एम. लोंढे, एस. एस. परतवाड शामिल थे.