Published On : Thu, Jul 24th, 2014

उमरखेड़ : किसानों को दो संपूर्ण कर्ज-माफ़ी, बिजली बिल माफ़ी


उमरखेड़-महागांव तालुका के सरपंच और उपसरपंचों की मांग

उमरखेड़

umrkhd
उमरखेड़ और महागांव तालुका को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ ही किसानों का पूरा कर्ज और बिजली का बिल भी माफ़ करने की मांग दोनों तालुकों के सरपंच और उपसरपंचों ने की है. सरपंच-उपसरपंच संगठन के तत्वावधान में उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. शिष्टमंडल का नेतृत्व उमरखेड़ तालुका संगठन के अध्यक्ष गजानन कदम और महागांव तालुका के अध्यक्ष शेषेराव राजनीकर ने किया.

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सरपंचों की फजीहत
उपविभागीय अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि उमरखेड़ उपविभाग में बारिश के लंबे समय तक विश्राम करने से किसानों के समक्ष भीषण समस्या पैदा हो गई है. उन पर दोबारा-तिबारा बुआई की नौबत आ गई है. पिछले साल अतिवृष्टि का शिकार हुए किसानों के सामने भयंकर आर्थिक संकट छाया हुआ है. मजदूरों के हाथों में काम नहीं है. संगठन ने कहा है कि गांव का प्रमुख होने के नाते समस्याओं को हल करने में उनका दम निकल रहा है.

दोबारा-तिबारा बुआई के लिए 10 हजार की मदद मांगी
सरपंच-उपसरपंच संगठन ने ज्ञापन में मांग की है कि किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ़ किया जाए, बिजली का बिल माफ़ किया जाए, कृषि कर, शैक्षणिक फी और पानी कर भी माफ़ किया जाए, मवेशियों के लिए चारा-छावनी बनाई जाए, बिजली कनेक्शन न काटा जाए, दोबारा-तिबारा बुआई के लिए तत्काल 10 हजार रुपयों की मदद दी जाए, रोगायो के तहत वृक्षारोपण के कार्यों को प्रशासकीय मंजूरी देकर काम शुरू किए जाएं, रोगायो में काम कर रहे मजदूरों को 7 दिन में मजदूरी देने की व्यवस्था की जाए, ग्रामीण रोगायो के प्रलंबित कुशल एवं अकुशल मजदूरों के बिल देने की व्यवस्था की जाए. ज्ञापन में इसके अलावा भी अन्य कई मांगें शामिल हैं.

कई गांवों के सरपंच, उपसरपंच उपस्थित
शिष्टमंडल में मार्गदर्शक रामराव नरवाड़े (बारा), अर्जुन जाधव (चुरमुरा), पंजाबराव गावंडे (कलगांव), गजानन पाटिल (मुड़ाना), अशोक तुमवाड (कासारबेल), सुधाकर राठोड (बेलखेड), विलास मोरे (कुपटी), गुलाब सूर्यवंशी (दिवटपिंप्री), विजय पवार (अकोली), सविता जाधव (पलसी) आदि गांवों के सरपंच और उपसरपंच उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement