Advertisement
उमरखेड
स्थानीय खड़कपुरा चौक स्थित ललित किराना स्टोर्स में शार्ट सर्किट से लगी आग में 12 लाख से अधिक का नुकसान हो गया. ललित गोविंद तेला की किराना दुकान में 19 और 20 मई की दरमियानी रात में लगी आग में किराना माल, वजन कांटा, फर्नीचर सहित अनेक दस्तावेज जलकर खाक हो गए. आग बुझाने के लिए नगर परिषद के दमकल वाहन को बुलाया गया. आग पर शीघ्र नियंत्रण से आसपास की दुकानों को आग अपनी चपेट में नहीं ले पाई.