Published On : Sat, Jul 5th, 2014

अहेरी : महंगाई के विरोध में ‘मोटरसाइकिल धक्का मारो’ आंदोलन

Advertisement


अहेरी में आज कांग्रेस देगी धरना


अहेरी

कल 6 जुलाई को अहेरी तालुका कांग्रेस की ओर से महंगाई के विरोध में धरना दिया जाएगा. आंदोलन का नेतृत्व तालुकाध्यक्ष महबूब अली करेंगे. तालुका कांग्रेस ने कहा कि ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ के वादे के साथ सत्ता में आए मोदी के राज में हर दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है. महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है. कल सुबह 10 बजे तालुका कांग्रेस की ओर से मस्जिद चौक से राजे विश्वेश्वर महाराज चौक तक ‘मोटरसाइकिल धक्का मारो’ आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन पेट्रोल की कीमतों
में वृद्धि के विरोध में होगा. इसके बाद राजे विश्वेश्वर महाराज चौक पर महंगाई के विरोध में धरना दिया जाएगा.

इस आंदोलन में वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर गावडे, शीलाताई चौधरी, अरुण शेजलवार, प्रशांत आईनवार, सुरेश मडावी, अशोक आत्राम, रामप्रसाद मुंंजनकर, विनायक येलादी, बब्बू शेख, जगदीश जुमडे, साई पुलागम, अविनाश जंपलवार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के तालुका उपाध्यक्ष व्यंकटेश चिलनकर ने नागरिकों से भी आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की है.

Representational Pic

Representational Pic