Published On : Mon, Jul 21st, 2014

अमरावती : हव्याप्रमं के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अब मैकेनिकल शाखा भी

Advertisement


प्रवेश के लिए विद्याथिर्यों की भीड़ उमड़ी

अमरावती

picwew
हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल (हव्याप्रमं) का अभियांत्रिकी महाविद्यालय विद्याथिर्यों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से नए-नए उपक्रम चलाता रहता है. अब तक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी शाखा सफलतापूर्वक चल रही थी. विद्याथिर्यों को उत्तम शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से संचालक डॉ.श्रीकांत चेंडके व प्राचार्य मराठे के प्रयासों से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की नई शाखा अभियांत्रिकी महाविद्यालय में शुरू की गई है. उचित फीस में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना संस्था का मुख्य उद्देश्य है.

डिग्री के साथ ही महाविद्यालय में एम.बी.ए. व अभियांत्रिकी शाखा की स्नातकोत्तर शिक्षा (एम.ई.) भी उपलब्ध है. हव्याप्रमं का अभियांत्रिकी महाविद्यालय शहर के मध्य में स्थित है. आचार्य पदवी व स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए प्राध्यापक, विद्याथिर्यों के लिए छात्रावास के साथ ही बैंक, पोस्ट आॅफिस, कैंटीन, हाईस्पीड इंटरनेट, डिस्पेंसरी, रुग्णवाहिका परिसर में ही उपलब्ध है. विद्याथिर्यों के शैक्षणिक विकास के साथ ही व्यक्तित्व के विकास की दृष्टि से परिसर में स्वीमिंग पूल, जिम्नेशियम आदि की सुविधा भी उपलब्ध है. विद्याथिर्यों में शोध की प्रवृत्ति के विकास की दृष्टि से विद्याथिर्यों को विविध प्रकल्पों पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसी वजह से महाविद्यालय में प्रवेश के लिए विद्याथिर्यों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement