Published On : Wed, Aug 20th, 2014

अमरावती : स्वाभिमानी शेतकरी संघटना ने विदर्भ की 8 सीटों पर दावा ठोंका


अमरावती

स्वाभिमानी शेतकरी संघटना ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-शिवसेना महायुती से विदर्भ की 8 सीटों की मांग की है. वैसे राज्य में कुल 38 सीटों की मांग की गई है. संघटना के प्रवक्ता गजानन अहमदाबादकर ने यह जानकारी दी.

उन्होंने यहां एक पत्र परिषद में बताया कि विदर्भ की जिन 8 सीटों पर उनके संगठन ने दावा ठोंका है उनमें अमरावती जिले की मोर्शी, बुलढाणा जिले की चिखली और खामगांव, अकोला जिले की बालापुर, वाशिम जिले की कारंजा लाड, यवतमाल जिले की वणी, वर्धा जिले की देवली और नागपुर जिले की काटोल सीट शामिल हैं. अहमदाबादकर ने बताया कि इन सीटों पर संगठन दिग्गज उम्मीदवारों को खड़ा करेगा. संगठन की इस संबंध में तैयारी चल रही है. अहमदाबादकर ने बताया कि उनका संगठन चुनावी मैदान में सिर्फ इसलिए उतर रहा है ताकि किसानों की समस्याओं को राजनीतिक मंच से आवाज दी जा सके. पत्र परिषद में अमित अढाउ, नारायण जांबुले, सीताराम भुते, कैलाश फाटे, प्रफल्ल गजभिये, खत्री, अरुण फुले उपस्थित थे.

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational pic

Representational pic

Advertisement
Advertisement