Published On : Mon, Sep 1st, 2014

अमरावती : रिश्वत लेते कृषि उत्पन्न बाजार समिति का सचिव रंगेहांथ गिरफ्तार

Advertisement


अमरावती.

स्थानिक अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव को 12 हजार की रिश्वत लेते एसीबी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्वतखोर का नाम दिपक केशवराव विजयकर (34) सुरभि विहार, कठोरा नाका का रहवासी है. एक व्यापारी ने अनाज खरीद-बिक्री का लायसेंस लेने के लिए पिछले एक महीने पूर्व कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव दिपक विजयकर के पास अर्जी दाखिल की थी. इस लायसेंस के लिए 15 हजार का खर्चा आयेगा ऐसा विजयकर ने बताया था. व्यापारी के सभी दस्तावेज़ कार्यालय ले जाने पर विजयकर ने 15 हजार की रिश्वत की मांग की. 12 हजार में बात पक्की हुई. व्यापारी ने मामले की शिकायत एसीबी के पास की. शिकायत की जाँच करके जाल बिछाया गया. शनिवार 3.00 बजे के करीब कार्यालय में व्यापारी के हांथों से 12 हजार की रिश्वत लेते सचिव दिपक विजयकर को एसीबी ने धरदबोचा। विजयकर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध गाडगे नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.

Representational Pic

Representational Pic