Advertisement
अमरावती
अमरावती के युवा स्वाभिमान परिवार की ओर से केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर हुई सभा में डॉ. गोकुलदास उपाध्याय, सुनीलभाऊ राणा, शहर अध्यक्ष नितिन बोरेकर, पवनकुमार जाजोदिया, अवि काले, प्रदीप मोहोड़, धनजीभाई खंडेलवाल, पराग चिमोटे, प्रतीक अतकरे, प्रमोद इंगले, संजय खंडेलवाल, मांडले काका, राजू चुनकीकर, कु. मनीषा गेडाम, श्रद्धा भुते, वंदना जामनेकर, नेहा दुबे, दीपक जलतारे, अजय बोबडे, सुधीर लवणकर और गणेश दुचकके आदि उपस्थित थे.