Advertisement
विदर्भ के निर्माताओं की शानदार प्रस्तुति
अमरावती
विदर्भ के निर्माताओं द्वारा निर्मित मराठी फिल्म ‘परिवार’ एक पारिवारिक फ़िल्म है और एक बार सपरिवार देखी जा सकती है. देश भर के 100 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित फिल्म ‘परिवार’ 9 मई को अमरावती में प्रदर्शित हुई है. निर्माता अधि. प्रशांत भेलांडे ने एक ऎसी पारिवारिक कहानी को फ़िल्म में पिरोया है कि फिल्म देखकर सिनेमाघर से बाहर निकलने वाला दर्शक अपनी पारिवारिक व्यवस्था अथवा कम से कम अपने माता-पिता की सेवा मन से करने की प्रेरणा लेकर ही सिनेमाघर से बाहर निकलता है. पारंपरिक मराठी फ़िल्म से हटकर बनी इस फ़िल्म में तेजा देवकर, मैथिली जावकर, शांतनु मोघे, चेेेेतन दलवी, आकाश पाटिल, अशोकराव कोकाटे एवं अधि. प्रशांत भेलांडे की प्रमुख भूमिकाएं हैं. फिल्म के गीत पहले ही लोगों क़ी ज़बान पर चढ़ चुके हैं.