Published On : Tue, May 20th, 2014

अमरावती : बडनेरा का जलसंकट अब कुछ दिनों का मेहमान

Advertisement


22 बोरवेल, 16 कुओं के अधिग्रहण को मंजूरी


अमरावती

Ravi Rana
अगर सब -कुछ ठीक रहा तो बडनेरा शहर की नई और पुरानी बस्तियों की जल-समस्या कुछ दिनों में दूर हो जाएगी. इस संबंध में हाल में विधायक रवि राणा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में जलसंकट से निपटने के लिए कुल 22 बोरवेल के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और 16 कुओं के अधिग्रहण का फैसला किया गया.

इस मौके पर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाले गांवों को नियमित जलापूर्ति के लिए विश्रोली जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा की गई. बैठक में इन गांवों को नियमित जलापूर्ति करने का आदेश दिया गया. भिवापुर तालाब से अंजनगांव बारी को जलापूर्ति करने के प्रस्ताव को वन विभाग की भी मंजूरी मिल चुकी है. इसके चलते अंजनगांव बारी सर्कल शीघ्र ही जलसंकट से मुक्त हो जाएगा. बैठक में बताया गया कि बडनेरा में नई पानी की टंकी बनाने के प्रस्ताव पर अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री सहित सभी आवश्यक स्वीकृतियां मिल जाएंगी. इस टंकी के निर्माण पर अनुमानित लागत 1 करोड़ 71 लाख रुपए आएगी.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बंद पड़ी कूपनलिकाओं को शुरू करने का निर्देश
बैठक में तय किया गया कि भातकुली और अमरावती तहसीलों के जलसंकटग्रस्त गांवों में जलापूर्ति के लिए बोरवेल और निजी कुओं के अधिग्रहण के अलावा बंद पड़ी कूपनलिकाओं को तत्काल शुरू करने और ख़राब कूपनलिकाओं को दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया गया. सभा में बोड़ना, अंजनगांव बारी, भानखेड़ा बु , हातला, आमड़ापुर, इंधला, घाटखेड़ा, कस्तुरा, मोगरा, काटआमला, बहिलोलपुर, लोनटेक, मलाकापुर, मासोद, राजुरा, पारडी, पिंपलखुटा और उदखेड़ आदि गांवों के जलसंकट पर चर्चा कर फैसले लिए गए.

विधायक ने आदेश दिया कि अधिकारी संबंधित गांवों में जाएं और तत्काल कदम उठाएं जाएं. बैठक में अमरावती और भातकुली के तहसीलदार, विभिन्न प्रशासकीय अधिकारी, अभियंता, उपमहापौर, नगरसेवक आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement