Advertisement
जख्मी का इलाज करने में डॉक्टरों की आनाकानी
अमरावती.
पेट्रोल भरवाने गए एक युवक पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना कल रात 11 बजे जयस्तंब चौक के पेट्रोल पंप पर घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कुणाल ओंकार राउत (25) पार्वती नगर का रहवासी है. कुणाल अपने दोस्त के साथ दुपहिया वाहन में पेट्रोल भरने जयस्तंब चौक के पेट्रोल पंप पर गया था. उसके वाहन का धक्का एक युवक को लगा इस कारण से कहासुनी होने लगी. युवक ने कुणाल पर चाकू से हमला कर जख्मी किया और फरार हो गया. घटना के बाद दोस्त ने उसे जिला सामान्य अस्पताल में दाखिल किया. 1 घंटा हो जाने के बावजूद भी कुणाल का डॉक्टरों ने इलाज नहीं किया. रिश्तेदारों ने अस्पताल पहुंचते ही कर्मचारियों पर अपनी भड़ास निकाली. कुछ देर के लिए वहाँ तनाव का वातावरण निर्माण हो गया था.
Representational pic