Published On : Fri, Sep 5th, 2014

अमरावती : दूषित पानी से ग्रामीण पुलिस के 20 प्रशिक्षणार्थी जवान बीमार

Advertisement


अमरावती

अमरावती ग्रामीण पुलिस के 20 प्रशिक्षणार्थी जवान दूषित पानी पीने से बीमार हो गए. आज सुबह सभी को जिला सामान्य रुग्णालय में भर्ती कराया गया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. केवल दो महिला प्रशिक्षणार्थियों का ही अस्पताल में फिलहाल उपचार चल रहा है. ये सभी जवान हाल में अमरावती ग्रामीण पुलिस में शामिल हुए हैं.

ग्रामीण पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 228 नए प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसमें से 20 को वायरल इन्फेक्शन की शिकायत के बाद आज सुबह अस्पताल में दाखिल किया गया. इस घटना से केंद्र में खलबली मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचे और सभी बीमारों से मुलाकात की. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विरेश प्रभु ने बताया कि एक-दो दिन से प्रशिक्षण केंद्र का नल नहीं आ रहा है, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को बोरवेल का पानी पीना पड़ रहा है. यही पानी इन जवानों की बीमारी का कारण बना.

Representational Pic

Representational Pic