Published On : Fri, May 23rd, 2014

अमरावती : तीन पुलिस निरीक्षकों की सालाना वेतन वृद्धि रुकी

Advertisement


अमरावती

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के कुछ पुलिस थाना क्षेत्रों में चल रही अवैध धंधों की अनदेखी अब पुलिस निरिक्षकों को भारी पड़ी है. पुलिस अधीक्षक के विशेष पथक ने ऐसे आरोपियों को हिरासत में तो ले लिया है, लेकिन ऐसे 16 पुलिस निरिक्षकों में से 3 को अब इस कोताही का खामियाजा भुगतना पड़ गया है. इन तीनों की सालाना वेतन वृद्धि रोक दी गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक एस. वीरेश प्रभु ने इन सभी पुलिस निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी की है. इनमें से तीन पीआई ने संतोषजनक जवाब पेश नहीं किया. इससे उनकी वेतन वृद्धि रोक दी गई है. चुनाव के दौरान शराब या पैसों की अफरातफरी नहीं हो सके, इसके लिए जिले की सीमाओं पर पुलिस को विशेष निगरानी रखनी थी. इससे करोड़ों रुपए पुलिस के हाथ भी लगे. जिला पुलिस अधीक्षक एस वीरेश प्रभु के मार्गदर्शन में उड़न दस्ते तैयार किए गए थे.

Gold Rate
23 July 2025
Gold 24 KT 1,00,900 /-
Gold 22 KT 93,800 /-
Silver/Kg 1,16,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दस्ते की कार्रवाई में शराब एवं जुआबंदी कानून के तहत करोड़ों का माल भी जब्त किया गया था. लेकिन उड़न दस्ते की इस कार्रवाई में इन स्थानीय थानेदार और पुलिस कर्मचारियों ने शिथिलता दिखाई. उनकी आंखों के सामने यह अवैध व्यवसाय चलाए जा रहे थे. उनकी यह कर्तव्यहीनता सामने आते ही पुलिस अधीक्षक प्रभु ने उन 16 पीआई के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें से तीन पीआई को नियंत्रण कक्ष से जोड़कर उनके वेतन की सालाना वृद्धि इस वर्ष रोक दिए गए हैं. इनमें मुख्य रूप से लोणी के दो पीआई व शिरजगांव के एक पीआई का समावेश है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement