Published On : Sat, May 3rd, 2014

अकोला : दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न

Advertisement


नागपुर के मां-बेटे पर अकोला में गुनाह दर्ज

अकोला

मकान खरीदने के लिए मायके से पैसों की मांग करने वाले नागपुर निवासी पति और सास पर सिविल लाइन पुलिस थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय तोष्णीवाल ले-आउट निवासी सौ. स्नेहल नितिन माहेश्‍वरी (29) को पति नितिन लक्ष्मीनारायण माहेश्‍वरी (हरकुट) एवं सास श्रीमती शशिदेवी लक्ष्मीनारायण माहेश्‍वरी (हरकुट) (दोनों निवासी फ्लैट क्र. 201, चावला कॉम्पलेक्स, वाड़ी, नागपुर) मकान खरीदने के लिए मायके से पैसे लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. विवाहिता द्वार पैसों की मांग पूरी न करने पर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. साथ ही उसके सोने-चांदी के आभूषण भी उन्होंने अपने कब्जे में ले लिए थे. इससे परेशान विवाहिता अपने मायके अकोला आई और उसने अपने पति एवं अपनी सास के खिलाफ 28 अप्रैल को सिविल लाइन पुलिस थाने में धारा 498 अ, 406, 34 के तहत अपराध दर्ज कराया है. मामले की जांच सिविल लाइन पुलिस कर रही है.

Representational Pic

Representational Pic