सावली
बुधवार को सावली में सभी राजनैतिक दलों की ओर से गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि दी गई. बसस्थानक चौक में गोपीनाथ मुंडे के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बुधवार को सावली व व्याहाड़ (खुर्द) बंद रखा गया. भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ नेता तथा केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे का एक सडक हादसे में निधन हो गया.
सभा में अध्यक्ष पद पर भारत शिक्षण प्रसारक मंडल के सचिव राजाबाल पाटिल संगीलवार थे। साथ ही ओमदेव मंगर, देवराव मुद्दमवार, प्रशांत गाडेवार, मनोहरराव गेडाम, प्रकाश राईंचवार, मुकद्दर मेश्राम, जे.जे. नागरे आदि भी मौजूद थे.