Published On : Mon, Aug 11th, 2014

सावरगांव : राणी लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय में क्रांतिदिवस संपन्न


सावरगांव

स्थानीय राणी लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय सावरगांव में इतिहास क्षेत्र की ओर से 9 अगस्त को क्रांतिदिन कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय करकरे थे तथा प्रमुख अतिथि के में रूप प्रा. किशोर बोंडे, प्रा. रेवाराम मालखेड़े थे.

इस दौरन कार्यक्रम में प्रा. डॉ. चंद्रशेखर क्षीरसागर ने क्रांतिदिन का महत्व बताया साथ ही प्रा. किशोर बोंडे ने चिमूर आष्टी के क्रांति के बारें में बताया. प्रा. रेवाराम मालखेड़े ने सावित्रीबाई फुले ने किए शैक्षणिक क्रांति की जानकारी दी. हर छात्र ने अपने ध्येय को निश्चित करके अपना उज्वल भविष्य बनाए ऐसा डॉ. अजय करकरे ने अपने भाषण से व्यक्त किया.

Advertisement

इस कार्यक्रम का संचालन प्रा. रंजना लांजेवार तथा आभार प्रदर्शन प्रा. डॉ.चंद्रशेखर क्षीरसागर ने किया. इस दौरन महाविद्यालय के छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी.

 

file pic

file pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
 

Advertisement