Published On : Mon, Aug 11th, 2014

सावरगांव में विविध विकास कामों का उदघाट्न

Advertisement


प्रलंबित मांगो का निवेदन पेश

सावरगांव

Anil Deshmukh
स्थानीय ग्राम पंचायत सावरगांव में 2012-13 और 2013-14 वर्ष के विविध पुरे हुए विकास कामों व प्रगतिपथ पर चल रहे निर्माण कामों का उदघाट्न कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का उदघाट्न अन्न व नागरी आपूर्ति राज्यमंत्री अनिल देशमुख के हाथों हुआ. कार्यक्रम के अद्यक्ष पद पर पूर्व विधायक सुनील शिंदे उपस्थित थे.

Today’s Rate
Monday 07 Oct. 2024
Gold 24 KT 76,000 /-
Gold 22 KT 70,700 /-
Silver / Kg 93,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस कार्यक्रम के दौरान सावरगांव के विकास कामों को ओर निधि उपलब्ध कराने का आश्वासन अनिल देशमुख ने दिया. शिवराजे प्रतिष्ठान के अध्यक्ष दिपक जाधव ने सावरगांव के विकास के लिए विविध मांगो का निवेदन अनिल देशमुख को दिया तथा सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन देशमुख दिया.

Advertisement

इस दौरान प्रमुख अतिथि जि.प. नागपूर अध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, पूर्व जि.प.कृषि सभापति सतीश शिंदे, पं.स. सदस्य वनिता शिरसाम, पूर्व सभापति (पं.स. नरखेड) नरेश अरसदे, उपसरपंच देवेन्द्र रेवतकर, शालिकराम मेश्राम, मिथिल निंबालकर, सुदाम रेवतकर, रामदास रेवतकर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार मधुकर ठाकरे तथा प्रास्ताविक पूर्व विधायक सुनील शिंदे ने किया.