Published On : Wed, Aug 6th, 2014

सावनेर : जन्म और मृत्यु का दिन एक, समय एक़

Advertisement


सावनेर में लोगों ने देखा नियति का चमत्कार


सावनेर

Pranit Nitesh Bagde
इसे नियति का खेल कहें या कुछ और…औद्योगिक क्षेत्र के आरएसी पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे स्थानीय 19 वर्षीय छात्र प्रणीत नितेश बागड़े का जन्म और मृत्यु एक ही दिन और एक ही समय पर हुई. प्रणीत का जन्म 29 जुलाई 1995 को दोपहर 12.30 बजे हुआ था, जबकि पीलिया (हेपेटाइटिस) से बीमार प्रणीत की मृत्यु भी 29 जुलाई 2014 की दोपहर 12.30 बजे ही हुई.

पीलिया (हेपेटाइटिस) के शिकार प्रणीत का पहले नागपुर के लता मंगेशकर अस्पताल, वोक्हार्ट और गेटवेल अस्पताल में इलाज करवाया गया. मगर जब कोई फायदा नहीं हुआ तो उसे मुंबई ले जाया गया. केईएम अस्पताल, रिलायंस के कोकिलाबेन हास्पीटल और ग्लोबल हास्पीटल में उसका इलाज चला. मगर कोई फायदा नहीं हो पाया. उसका लीवर पूरी तरह से बेकार हो गया था. डॉक्टरों की सारी कोशिशें सफल नहीं हो पार्इं और 29 जुलाई को दोपहर साढ़े 12 बजे प्रणीत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Gold Rate
15 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,23,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,92,100/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कोलार नदी के तीर पर प्रणीत का अंतिम संस्कार किया गया. पीड़ित परिवार को मुंबई में नागपुर के युवा व्यवसायी और फिल्म निर्देशक महेंद्र बोरकर ने मदद की. प्रणीत के निधन से सावनेर में शोक की लहर व्याप्त है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement