अपने कर्तव्य को लेकर वनपरीक्षेत्र अधिकारीयों की अनदेखी
सारखनी
यहा से पास ही किनवट के राजगड बिट के अंतर्गत आनेवाले मौ.वडाली, ता.किनवट के जंगल में पिछले तीन दिनों से लकड़ियों की कटाई शुरू थी ऐसा अंदाजा है. इस जगह अज्ञात तस्करों ने सागवान पेड़ की कटाई करके अंदाजन 60 से 70 पेड़ों को काटकर रखा था. इसकी जानकारी गांववासियो को मिलते ही वन अधिकारी को संपर्क करके घटना की जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलते ही वनपरीक्षेत्र अधिकारी बि.पि. आड़े ने घटनास्थल का पंचनामा किया. सागवान की लकड़ियां जप्त करके राजगड बिट में जमा किए गए. इस प्रकार की घटना हमेशा इस क्षेत्र में होती रहती है. वनपाल राजरत्न साबले व वनरक्षक गायकवाड़ हमेशा अनुपस्थित रहते है. ऐसा वडोली के गांववालों ने बताया. वन अधिकारी इस क्षेत्र में गश्त नहीं लगाते और उनकी अनदेखी की वजह से यह घटना हुई है ऐसा आरोप किया जा रहा है.
घटना से एक बात तो साफ़ है की अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे है. पता चला है की सब.डी.ओ.फो. राठोड हमेशा औरंगाबाद-मुंबई दौरे पर रहते है. कर्मचारीयों पर क्या कारवाई होती है इस पर सबका ध्यान है. कल नांदडे, वन संरक्षण अधिकारी इस क्षेत्र में आने वाले हैं ऐसी जानकारी है.