Advertisement
लाखनी में आयोजित प्रचार सभा में संचालन करते हुए भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस-कांग्रेस-रिपब्लिकन उम्मीदवार प्रफुल पटेल ने कहा की स्वतंत्रता समय से १९९१ तक कई लोगो ने इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन किसी भी नेता ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए कोई प्रयास नहीं किया किया |
किसी ने कोई नया काम करने की पहल ही नहीँ की | उस वजह से यह क्षेत्र पिछड़ा रहा | जब १९९१ से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, क्षेत्र के विकास के लिया लगातार प्रयास शुरू किए | जनता के सहयोग से सिंचाई, उद्योग, रोजगार, शिक्षा के क्षेत्र मे काम किया | क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी सुविधाए मिले इसीलिए जोरदार प्रयास कर सरकार से राशी मंजूर करवाई |
इस विकास की प्रकिया को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग देने की जनता से उन्होंने अपील की |