वरोरा
रेलवे स्टेशन परिसर निवासी पर्बत परिवार में स्टोव भड़कने से सविता संजय पर्बत नामक 25 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जल गई. महिला को चंद्रपुर जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. घटना आज सुबह साढ़े 9 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमेशा की तरह सविता ने सुबह चाय बनाने के लिए स्टोव जलाया. तभी स्टोव भड़क उठा और सविता बुरी तरह जल गईं. उसे तत्काल उप जिला रुग्णालय ले जाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे चंद्रपुर भेजा गया.
इस बीच, नागरिकों में चर्चा है कि पति-पत्नी में आज सुबह किसी बात पर झगड़ा हुआ था. उसी के बाद सविता ने खुद को जला लिया. घटना के समय सविता का पति पान-ठेले पर गया हुआ था. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement