बुधवार को भी खुला रहता है बाजार
वरोरा
इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है. व्यापारी ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने की दृष्टि से गुमास्ता कानून का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. वैसे तो शहर के बाजार बुधवार को बंद रहते हैं, लेकिन इन दिनों बाजार सातों दिन ही खुले दिखाई देते हैं.
वरोरा शहर में गुमास्ता अधिकारी लगातार बाजार का चक्कर लगाते रहते हैं. बताया जाता है कि दुकानों में जानें के बाद भी वे बिना कोई कार्रवाई किए यह कहकर चले जाते हैं कि दुकान चालू रखने में कोई हर्ज नहीं हैं. कभी-कभार चंद्रपुर के गुमास्ता दल के यहां आने पर कुछ देर के लिए दुकानें जरूर बंद क़ी जाती हैं, लेकिन उनके जाते ही दुकानें फ़िर बदस्तूर चालू हो जाती हैं.
Advertisement

Advertisement
Advertisement